Rajiv Yuva Utthan Yojana – इस योजना में छत्तीसगढ़ के अनुसूचित जाति , अनुसूचित जनजाति और अन्य पिछड़ा वर्ग के प्रतिभावान विद्यार्थियो को दिल्ली में निजी कोचिंग संस्थानों में लोक सेवा, आयोग संघ लोक सेवा आयोग जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं की फ्री में तैयारी कराई जाती है
महत्वपूर्ण वेबसाइट
आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विकास विभाग, छत्तीसगढ़।
Rajiv Yuva Utthan Yojana Helpline Number
- आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विकास विभाग, हेल्पलाइन नंबर :-
- 0771-2263708
- 0771-2262558
- आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विकास विभाग, हेल्पडेस्क ईमेल :-
- ctd.cg@nic.in
- yuvacarriernirman@gmail.com
Rajiv Yuva Utthan Yojana Detail
योजना का नाम | छत्तीसगढ़ राजीव युवा उत्थान योजना। |
आरंभ होने की तिथि | 2021. |
लाभ |
|
नोडल विभाग | आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विकास विभाग, छत्तीसगढ़। |
आवेदन का तरीका | ऑनलाइन छत्तीसगढ, आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विकास विभाग पोर्टल द्वारा। |
Rajiv Yuva Utthan Yojana का उद्देश्य
इस योजना का उद्देश्य एस टी , एस सी , ओबीसी वर्ग के छात्र छात्राओं को दिल्ली के अच्छे निजी कोचिंग संस्थाओं में संघ लोक सेवा आयोग , लोक सेवा आयोग जैसी परीक्षाओं की तैयारी करवाना है यह कोचिंग विद्यार्थियों के लिए फ्री होती है
Rajiv Yuva Utthan Yojana की पात्रता
- आवेदक को छत्तीसगढ़ का निवासी होना आवश्यक है
- आवेदन को अनुसूचित जाति , अनसुचित जनजाति , अन्य पिछड़ा वर्ग का होना आवश्यक है
- आवेदन की आयु 20 से 30 वर्ष के बीच होना चाहिए
- आवेदन जिस प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करना चाहता है उस परीक्षा के योग्य हो
- यदि कोई अभ्यर्थी शासकीय सेवा में है तो वह इसके लिए पात्र नहीं होगा
- परिवार की वार्षिक आय 3 लाख से अधिक नहीं होना चाहिए
Rajiv Yuva Utthan Yojana Important Documents
- छत्तीसगढ़ राज्य का निवास प्रमाण पत्र
- आय प्रमाण पत्र जिसमे सालाना आय 3 लाख से कम हो
- जाति प्रमाण पत्र
- आधार कार्ड
- मोबाइल नंबर
- बैंक खाता
- 10 वीं और 12 वीं कक्षा की मार्कशीट की फोटोकॉपी
Rajiv Yuva Utthan Yojana का लाभ कैसे लें
- इस योजना का लाभ लेने के लिए अभ्यर्थी आवेदन छत्तीसगढ, आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विकास विभाग पोर्टल द्वारा कर सकता है।
- इसके बाद आवेदक को छत्तीसगढ़ राजीव युवा उत्थान योजना का आवेदन पत्र प्राप्त करना होगा।
- अब आप आवेदन पत्र में पूछी गयी सभी जानकारियां सावधानी से अच्छी तरह भर दें।
- साथ ही सभी आवश्यक दस्तावेज़ों को भी आप आवेदन पत्र के साथ संलग्न कर देवे ।
- सब जानकारी भरने के बाद आवेदन पत्र को सबमिट कर देना होगा।
- आवेदन जमा हो जाने के पश्चात आवेदन पत्र को सम्बंधित अधिकारी द्वारा सत्यापित किया जायेगा और सभी सही पाए जाने पर ।
- प्रवेश परीक्षा के बाद उमीदवारो का चयन किया जायेगा जिसकी सूचि विभाग द्वारा जारी की जाती है
Rajiv Yuva Utthan Yojana सम्पर्क करने का विवरण
- आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विकास विभाग, हेल्पलाइन नंबर :-
- 0771-2263708
- 0771-2262558
- आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विकास विभाग, हेल्पडेस्क ईमेल :-
- ctd.cg@nic.in
- yuvacarriernirman@gmail.com
- आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विकास विभाग, पता :-
आदिम जाति, अनुसूचित जाति विकास विभाग, ब्लॉक
डी भूतल इन्द्रावती भवन नया रायपुर छत्तीसगढ़ 492015.
सरकार की अन्य महत्वपूर्ण योजनायें –
कृषक जीवन ज्योति योजना छत्तीसगढ़
National Scholarship For Post Graduate Studies
छत्तीसगढ़ दाई दीदी क्लिनिक योजना
छत्तीसगढ़ संचार क्रान्ति योजाना
छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री आवास न्याय योजना
छत्तीसगढ़ नौनिहाल स्कालरशिप योजना
छत्तीसगढ़ राईट टू एजुकेशन योजना
महिला सम्मान सेविंग स्कीम योजना
नमस्कार मेरा नाम आलोक है और मै प्रतियोगी परीक्षाओ का एक शिक्षक हूँ मुझे सामान्य ज्ञान , सरकार से सम्बंधित सूचनाएं जैसे सरकारी योजनायें आदि के बारे में लिखना और लोगो के साथ इसे साझा करना पसंद है और हमेशा मेरा यह प्रयास होता है की मै कम के कम शब्दों में लोगो को सरकारी योजना और सामान्य ज्ञान के बारे में अधिक से अधिक समझा सकूँ मै निरंतर यह कार्य करता रहूंगा और आप तक नई नई जानकारियाँ लाता रहूंगा धन्यवाद