New Governor of Chhattisgarh – छत्तीसगढ़ राज्य का नया राज्यपाल रामेन डेका को बनाया गया है रामेन डेका को छत्तीसगढ़ का नया राज्यपाल बनने पर छत्तीसगढ़ के वर्तमान मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने बधाई दी है
New Governor of Chhattisgarh | Cg Ke Naye Rajyapal 2024
छत्तीसगढ़ राज्य का नया राज्यपाल रामेंन डेका को बनाया गया है राष्ट्रपति द्रोपती मुर्मू ने शनिवार को छत्तीसगढ़ सहित अन्य 9 राज्यों के नये राज्यपालों की नियुक्ति का आदेश जारी किया जिसमे छत्तीसगढ़ का राज्यपाल रामेंन डेका को बनाया गया है छत्तीसगढ़ के साथ साथ झारखंड, राजस्थान, मेघालय, पंजाब, असम, मेघायल आदि राज्यों में भी नये राज्यपालों की नियुक्ति की गई है
जैसा की आपको पता है की अब तक छत्तीसगढ़ के राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन थे अब इनका स्थान रामेंन डेका ने लिया है श्री विश्वभूषण हरिचंदन को 23 फ़रवरी 2023 को छत्तीसगढ़ का राज्यपाल बनाया गया था
छत्तीसगढ़ के वर्तमान मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने छत्तीसगढ़ के नवनियुक्त राज्यपाल रामेंन डेका को छत्तीसगढ़ का राज्यपाल नियुक्त होने पर बधाई दी आपको हम बता दें की रामेंन डेका जी को राजनीती , समाजकल्याण में विशेष अनुभव है साथ ही वह सांसद भी रह चुके है जिसका लाभ अब छत्तीसगढ़ के लोगो को मिलेगा
रामेंन डेका का परिचय –
रामेंन डेका का जन्म 1 मार्च 1954 को हुआ था वर्तमान में वह भारतीय जनता पार्टी के सचिव है रामेंन डेका असम के रहने वाले है और भारतीय जनता पार्टी के अनुभवी नेताओं में से एक है श्री रामेंन डेका जी राजनीति में 1980 से सक्रिय भूमिका में है और अब तक भारतीय जनता पार्टी की ओर से दो बार सांसद रह चुके है इसके साथ ही श्री रामेंन डेका जी प्रधानमन्त्री सलाहकार परिषद् के सदस्य भी रह चुके है इसके साथ ही वह विदेश मंत्रालय में सलाहकार के पद पर भी रह चुके है श्री रमेंन डेका ही अब तक दो बार 2009 और फिर 2014 में असम से सांसद रह चुके है
छत्तीसगढ़ के राज्यपालों की सूची
- दिनेश नंदन सहाय
- कृष्णमोहन सेठ
- ई एस एल नरसिम्हन
- शेखर दत्त
- राम नरेश यादव
- बलरामदास जी टंडन
- आनंदीबेन पटेल (अतिरिक्त प्रभार)
- अनुसुइया उइके
- विश्वभूषण हरिचंदन
- रामेंन डेका (वर्तमान राज्यपाल)
अन्य महत्वपूर्ण ख़बरें
छत्तीसगढ़ में 13 लाख रुपए की इनामी महिला नक्सली का आत्मसमर्पण
Chhattisgarh Shikshak Bharti Latest News | छत्तीसगढ़ शिक्षक भर्ती कब आएगी
नमस्कार मेरा नाम आलोक है और मै प्रतियोगी परीक्षाओ का एक शिक्षक हूँ मुझे सामान्य ज्ञान , सरकार से सम्बंधित सूचनाएं जैसे सरकारी योजनायें आदि के बारे में लिखना और लोगो के साथ इसे साझा करना पसंद है और हमेशा मेरा यह प्रयास होता है की मै कम के कम शब्दों में लोगो को सरकारी योजना और सामान्य ज्ञान के बारे में अधिक से अधिक समझा सकूँ मै निरंतर यह कार्य करता रहूंगा और आप तक नई नई जानकारियाँ लाता रहूंगा धन्यवाद