
Krishak Jeevan Jyoti Yojana Cg – यह छत्तीसगढ़ सरकार के द्वारा किसानो के लिए चलाई जाने वाली एक योजना है जिसमे किसानो को सिंचाई के 3 HP तथा 5 HP का पम्प चलाने के लिए कम दर पर बिजली दी जाती है आज हम इस पोस्ट में कृषक जीवन ज्योति योजना के बारे में जानेंगे
Krishak Jeevan Jyoti Yojana Cg क्या है –
यह छत्तीसगढ़ सरकार के द्वारा किसानो के लिए चलाई जाने वाली के योजना है जिसमे छत्तीसगढ़ सरकार 3 hp और 5 hp के सिंचाई पम्पो को चलाने के लिए किसानो कम दर पर बिजली देती है जिससे की किसान अपने खेतो में सिंचाई कर सके और अणि आय में वृद्धि कर सके
Krishak Jeevan Jyoti Yojana Cg Detail –
योजना का नाम | छत्तीसगढ़ कृषक जीवन ज्योति योजना। |
लाभ | कृषि पंप के उपयोग पर बिजली के बिल में सब्सिडी। |
लाभार्थी | छत्तीसगढ़ के किसान। |
नोडल विभाग | कृषि विकास एवं किसान कल्याण तथा जैव प्रौद्योगिकी विभाग,छत्तीसगढ। |
Krishak Jeevan Jyoti Yojana Cg का लाभ –
छत्तीसगढ़ सरकार की इस योजना में सरकार सिंचाई के 3 hp और 5 hp के पम्प चलाने के लिए किसानो को रियायती दर पर बिजली देती है जिसका विवरण इस प्रकार से है
पम्प का प्रकार | प्रतिवर्ष यूनिट की छूट |
---|---|
3 एचपी तक | 6000 यूनिट प्रतिवर्ष। |
3 एचपी से 5 एचपी तक | 7500 यूनिट प्रतिवर्ष। |
इसके अलावा छत्तीसगढ़ सरकार किसानो ये और भी सुविधाएँ देती है जैसे –
पम्प का प्रकार | बिजली बिल का शुल्क |
---|---|
3 एचपी तक | 100/- रूपये प्रति एचपी प्रति माह। |
5 एचपी तक के 2 कृषि पम्प होने पर | दूसरे कृषि पंप पर 200/- रूपये प्रति एचपी प्रति माह। |
5 एचपी से अधिक के कृषि पंप होने पर | पहले व दूसरे कृषि पंप पर 200/- रूपये प्रति एचपी प्रति माह। |
5 एचपी या 5 एचपी से अधिक के 3 व उससे अधिक कृषि पंप होने पर | 300/- रूपये प्रति एचपी प्रति माह। |
Krishak Jeevan Jyoti Yojana Cg का लाभ कैसे लें –
छत्तीसगढ़ सरकार की इस योजना का लाभ लेने के लिए अलग से कोई आवेदन करने की आवश्यकता नहीं होती है छत्तीसगढ़ के सभी पंजीकृत किसानो को इसका लाभ अपने आप मिलता है यदि आप छत्तीसगढ़ के पंजीकृत किसान है यदि आप छत्तीसगढ़ सरकार की धान मंडी में अपनी फसल बेचते है या आपने कृषि के लिए बैंक से ऋण लिया है तो आपका पंजीयन अपने आप इस योजना में हो जाता है जिसके बाद आप इस योजना का लाभ ले सकते है और 3 hp तथा 5 hp के सिंचाई पम्प के लिए रियायती दर पर बिजली ले सकते है
Krishak Jeevan Jyoti Yojana Cg के लिए पात्रता
छत्तीसगढ़ सरकार की इस योजना का लाभ लेने के लिए निम्नलिखित योग्यता होनो चाहिए
- इस योजना का लाभ केवल छत्तीसगढ़ के किसानो को ही मिलेगा
- किसान को अपने खेत में लगे बिजली के मीटर का बिजली बिल देना होता है जिसके आधार पर इस योजना का लाभ मिलता है
Krishak Jeevan Jyoti Yojana Cg के लिए कैसे आवेदन करें
- इस योजना के लिए कहीं भी आवेदन करने की जरुरत नहीं है
- यदि आप छत्तीसगढ़ के किसान है और आपके खेत में बिजली का मीटर लगा हुआ है तो बिजली विभाग के कर्मचारी खुद आपको इस योजना का लाभ देंगे
- इस योजना के लिए अलग से कोई पंजीयन नहीं कराना होता है
महत्वपूर्ण लिंक
- कृषि विकास एवं किसान कल्याण तथा जैव प्रौद्योगिकी विभाग पोर्टल।
- छत्तीसगढ़ कृषक जीवन ज्योति योजना दिशानिर्देश।
Krishak Jeevan Jyoti Yojana Cg Main Points
- यह छत्तीसगढ़ सरकार की योजना है इसलिए इसका लाभ केवल छत्तीसगढ़ के किसान ले सकते है
- यह योजना में 3 hp तथा 5 hp का सिंचाई का पम्प लगाने के लिए रियायती दर पर बिजली दी जाती है
- यदि आप 3 HP के सिंचाई पम्प से सिंचाई करते है तो आपको 6000 यूनिट बिजली सरकार की तरफ से फ्री दी जाती है
- यदि आप 5 HP के सिंचाई के पम्प से सिंचाई करते है तो आपको 7500 यूनिट बिजली फ्री दी जाती है
- यदि आप दी गई फ्री यूनिट बिजली के बाद और अधिक बिजली की खपत करते है तब भी आपको रियायती दर पर बिजली दी जाती है
- इस योजना के लिए आपको अलग से कोई आवेदन नहीं करना होता है
- जैसे ही आप अपने खेत में बिजली का मीटर लगवाते है आप अपने आप इस योजना में पंजीकृत हो जाते है और आपको इस योजना का लाभ मिलने लगता है
संपर्क करने का विवरण
- छत्तीसगढ़ कृषि विकास एवं किसान कल्याण तथा जैव प्रौद्योगिकी विभाग हेल्पलाइन नंबर :- 0771-2510933.
- छत्तीसगढ़ कृषि विकास एवं किसान कल्याण तथा जैव प्रौद्योगिकी विभाग हेल्पडेस्क ईमेल :- mahanadi.agri@gmail.com
- कृषि विकास एवं किसान कल्याण तथा जैव प्रौद्योगिकी विभाग,छत्तीसगढ़ सरकार,
महानदी भवन, मंत्रालय,
नवा रायपुर, अटल नगर,
जिला रायपुर, छत्तीसगढ़।
सरकार की अन्य महत्वपूर्ण योजनायें –
छत्तीसगढ़ नौनिहाल स्कालरशिप योजना
छत्तीसगढ़ राईट टू एजुकेशन योजना
महिला सम्मान सेविंग स्कीम योजना

नमस्कार मेरा नाम आलोक है और मै प्रतियोगी परीक्षाओ का एक शिक्षक हूँ मुझे सामान्य ज्ञान , सरकार से सम्बंधित सूचनाएं जैसे सरकारी योजनायें आदि के बारे में लिखना और लोगो के साथ इसे साझा करना पसंद है और हमेशा मेरा यह प्रयास होता है की मै कम के कम शब्दों में लोगो को सरकारी योजना और सामान्य ज्ञान के बारे में अधिक से अधिक समझा सकूँ मै निरंतर यह कार्य करता रहूंगा और आप तक नई नई जानकारियाँ लाता रहूंगा धन्यवाद