Kisan Credit Card – भारत सरकार किसान क्रेडिट कार्ड नाम की एक योजना चलाती है जिसके द्वारा किसान मात्र 7% ब्याज की दर पर कृषि के लिए अल्पकालीन लोंन ले सकते इस योजना में किसान अधिकतम 3 लाख तक का लोन ले सकते है तो आइये हम इस पोस्ट में किसान क्रेडिट कार्ड के बारे में डिटेल में जानकारी प्राप्त करते है
Kisan Credit Card क्या है
यह केंद्र सरकार के द्वारा चलाई जाने वाली के योजना है जिसके माध्यम से भारत का कोई भी किसान केवल 7% ब्याज की दर पर कृषि कार्य के लिए अल्पकालीन ऋण ले सकता है यह ऋण सुविधा भारत के सभी किसानो के लिए उपलब्ध है
महत्वपूर्ण वेबसाइट
- CSC Digital Seva link for Kisan Credit Card.
- NABARD (National Bank for Agriculture and Rural Development) Website.
- Reserve Bank of India Website.
- Department of Animal Husbandry and Dairying Website
- KCC Guideline for Animal Husbandry and Dairying.
- Kisan Credit Card (KCC) Application Form.
- Common Service Centre Website.
Kisan Credit Card Detail
Name of Scheme | Kisan Credit Card. |
Launched on | August 1998. |
Beneficiaries | All Farmers. |
Benefits | Loan at Lower Interest Rate for Farm Activities. |
Website | eSeva Portal. |
Nodal Agency | Ministry of Agriculture and Farmers Welfare, Government of India. |
Implementing Agency | NABARD (National Bank for Agriculture and Rural Development) |
Mode of Application | Online/ Offline |
Kisan Credit Card का उद्देश्य
यह केंद्र सरकार की योजना है इसका मुख्य उद्देश्य किसानो को कम ब्याज की दर पर कृषि के लिए आसानी से कम समय में लोन उपलब्ध कराना है जिससे की किसान अच्छे से खेती कर सके और वह कृषि कार्य के लिए बाहर से उसे अधिक ब्याज की दर पर ऋण ना लेना पड़े इस स्कीम में सरकार किसानो को न्यूनतम 7% ब्याज की दर पर अल्पकालीन ऋण उपलब्ध कराती है
Kisan Credit Card Important Points
- यह केंद्र सरकार की स्कीम है
- इसमें न्यूनतम 7% ब्याज की दर पर किसान सीधे सरकार से ऋण ले सकता है
- इस योजना में अधिकतम 3 लाख तक का ऋण लिया जा सकता है
- इस योजना में किसानो के अन्य कृषि कार्यो के लिए भी ऋण दिया जाता है
- किसान क्रेडिट कार्ड योजना 1998 से चल रही है
- यह योजना Nabard के माध्यम से चलाई जाती है
- इस योजना का लाभ अब तक 6.67 करोड़ किसान ले चुके है
Kisan Credit Card पात्रता
किसान क्रेडिट कार्ड योजना का लाभ लेने के लिए आवश्यक शर्ते
- इस योजना का लाभ केवल भारतीय किसान ले सकते है
- इस योजना के तहत वही किसान लाभ ले सकते है जिनके पास पहले से कोई कृषि लोंन ना चल रहा हो
- किसान का आधार कार्ड आवश्यक है
- किसान का खेतिहार जमीन के दस्तावेज
Kisan Credit Card के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें
- इसके लिए ईसेवा पोर्टल पर जाएं .
- किसान क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन करें पर क्लिक करें।
- अपना CSC यूजर आईडी और पासवर्ड डालें और सबमिट पर क्लिक करें। अब अपना आधार नंबर सबमिट करिए
- किसान क्रेडिट कार्ड का आवेदन पत्र पीएम किसान डेटाबेस से आपके विवरण के साथ स्क्रीन पर दिखाई देता है
- यहाँ फसल ऋण के लिए भूमि रिकॉर्ड का विवरण दर्ज करें।
- यहाँ पशुपालन/डेयरी/मत्स्य पालन ऋण के लिए पशुपालन विवरण/मत्स्य पालन विवरण/डेयरी विवरण जैसे अन्य विवरण भरें।
- किसानों को पीएमएसबीवाई (प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना) और पीएमजेजेबीवाई (प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना) के लिए सहमति देने की सलाह दी जाती है क्योंकि इससे किसानों को सामाजिक सुरक्षा मिलती है
- आपको कितना ऋण चाहिए वह दर्ज करें आप अधिकतम 3 लाख तक का ऋण ले सकते है
- फॉर्म को सावधानी पूर्वक पूरा भरें और सबमिट पर क्लिक करें।
- इसके बाद संबंधित बैंक किसान से संपर्क करेगा और उन्हें किसान क्रेडिट कार्ड जारी करके अल्पावधि या अवधि ऋण प्रदान करेगा।
Kisan Credit Card ऑफलाइन आवेदन प्रक्रिया
- किसान क्रेडिट कार्ड का एक पृष्ठ का आवेदन पत्र किसी भी वाणिज्यिक बैंक से आप ले सकते है यह सभी जगह उपलब्ध है
- फॉर्म सही एवं पूरा भरें
- भूमि रिकॉर्ड की एक प्रति, बोई गई फसल का विवरण संलग्न करें और अन्य विवरण देवें और इसे सम्बंधित बैंक में जहाँ से आपने फॉर्म लिया था वहाँ इसे जमा करें
- फॉर्म वाणिज्यिक बैंकों की वेबसाइट या भारत सरकार के कृषि, सहकारिता और किसान कल्याण विभाग की वेबसाइट ( www.agricoop.gov.in ) या पीएम-किसान पोर्टल ( www.pmkisan.gov.in ) से भी फ्री में डाउनलोड किया जा सकता है इसका कोई भी शुल्क नहीं है
- आप ऑफलाइन आवेदन के लिए किसान सामान्य सेवा केन्द्रों से भी संपर्क कर सकते हैं।
- सामान्य सेवा केन्द्रों को फॉर्म भरने और उसे संबंधित बैंक शाखा को भेजने के लिए भारत सरकार ने अधिकृत किया है।
- संबंधित बैंक किसान की पहचान सत्यापित करने के बाद 15 दिनों के भीतर किसान क्रेडिट कार्ड जारी करेगा या और यदि आपका आवेदन अस्वीकृति होता है तो उसका कारण आपको बताया जाएगा
Kisan Credit Card Helpline number
- Common Service Centre (CSC) Toll Free Number :- 18001213468
- NABARD Helpline Numbers : –
- 022-26539895.
- 022-26539896.
- 022-26539899.
- Kisan Call Center Helpline Number :- 18001801551
- Department of Animal Husbandry and Dairying Helpline Number : – : 011-23388534
- Common Service Centre (CSC) Helpline Email Id : – helpdesk@csc.gov.in
- NABARD Helpdesk Email id: -helpdesknabskill@nabard.org.
सरकार की अन्य महत्वपूर्ण योजनायें –
कृषक जीवन ज्योति योजना छत्तीसगढ़
National Scholarship For Post Graduate Studies
छत्तीसगढ़ दाई दीदी क्लिनिक योजना
छत्तीसगढ़ संचार क्रान्ति योजाना
छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री आवास न्याय योजना
छत्तीसगढ़ नौनिहाल स्कालरशिप योजना
नमस्कार मेरा नाम आलोक है और मै प्रतियोगी परीक्षाओ का एक शिक्षक हूँ मुझे सामान्य ज्ञान , सरकार से सम्बंधित सूचनाएं जैसे सरकारी योजनायें आदि के बारे में लिखना और लोगो के साथ इसे साझा करना पसंद है और हमेशा मेरा यह प्रयास होता है की मै कम के कम शब्दों में लोगो को सरकारी योजना और सामान्य ज्ञान के बारे में अधिक से अधिक समझा सकूँ मै निरंतर यह कार्य करता रहूंगा और आप तक नई नई जानकारियाँ लाता रहूंगा धन्यवाद