Chhattisgarh Saur Sujala Yojana Online Registration

Chhattisgarh Saur Sujala Yojana Online Registration
Chhattisgarh Saur Sujala Yojana Online Registration

Chhattisgarh Saur Sujala Yojana Online Registration – यह छत्तीसगढ़ सरकार की एक योजना है जिसमे किसानो को खेत में सिंचाई का पम्प लगाने के लिए छत्तीसगढ़ सरकार अनुदान देती है इसके लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन आप छत्तीसगढ़ सरकार की आफिशियल वेबसाइट पर कर सकते है छत्तीसगढ़ सौर सुजला योजना पोर्टल

Table of Contents

Chhattisgarh Saur Sujala Yojana Online Registration

यह छत्तीसगढ़ सरकार के द्वारा किसानो को लिए चलाई जाने वाली के योजना है जिमसे की किसानो को सिंचाई के लिए सोलर पम्प खरीदने के लिए आर्थिक सहायता दी जाती है इस योजना में अलग अलग केटेगरी को पम्प खरीदने के लिए अलग अलग आर्थिक सहायता दी जाती है जो इस प्रकार से है जैसे –

  • सामान्य श्रेणी के किसानों को 2,55,758/- रूपये से लेकर 3,64,144/- रूपये तक।
  • अन्य पिछड़े वर्ग श्रेणी के किसानो को 2,61,758/- रूपये से लेकर 3,69,144/- रूपये तक।
  • अनुसूचित जाति/जनजाति श्रेणी के किसानों को 2,66,758/- रूपये से लेकर 3,74,144/- रूपये तक।

छत्तीसगढ़ सौर सुजला योजना का हेल्प लाइन नंबर –

छत्तीसगढ़ सौर सुजला योजना का हेल्प लाइन नंबर 18001234591. है जिस पर आप फ्री में कॉल करके इस योजना से सम्बंधित सभी प्रकार की जानकारियाँ प्राप्त कर सकते है छत्तीसगढ़ सरकार ने सौर सुजला योजना के लिए लिए एक ईमेल आई डी भी दिया है जिस पर आप मेल करके जानकारियाँ प्राप्त कर सकते है contact.creda@gov.in.

छत्तीसगढ़ सौर सुजला योजना की जानकारी  –

नाम
योजना का नामछत्तीसगढ़ सौर सुजला योजना।
आरंभ होने की तिथि01-11-2016.
लाभार्थीछत्तीसगढ़ के किसान।
लाभसोलर पम्प की स्थापना करने पर आर्थिक अनुदान।
नोडल एजेंसीछत्तीसगढ़ राज्य अक्षय ऊर्जा विकास अभिकरण (क्रेडा)।
आवेदन का तरीका

छत्तीसगढ़ सौर सुजला योजना के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी

  • यह छत्तीसगढ़ सरकार के द्वारा किसानो के लिए शुरू की गई योजना है
  • यह योजना 1 नवम्बर 2016 को शुरू की गई थी
  • यह योजना छत्तीसगढ़ अक्षय ऊर्जा विभाग अर्थात क्रेडा विभाग चलाता है
  • इस योजना में किसानो को सौर ऊर्जा से चलने वाले सिंचाई के पम्प दिए जाते है
  • इस योजना का मुख्य उद्देश्य किसानो को सिंचाई के लिए सोलर पम्प खरीदने के लिए अनुदान देना है जिससे की किसान सोलर पम्प खरीद सके और सिंचाई के लिए उनको बिजली पर निर्भर ना होना पड़े क्योकि आज भी अधिकतम किसानो के खेतो तक बिजली की व्यवस्था नहीं है
  • इस योजना के बाद अब काफी हद तक किसानो की बिजली पर निर्भरता समाप्त होती जा रही है क्योकि खेतो में सिंचाई सोलर पम्प से हो जाती है
  • इस योजना में छत्तीसगढ़ सरकार 3hp और 5 hp का सिंचाई का सोलर पम्प खरीदने के लिए अनुदान देती है
  • इस योजना का उपयोग करके किसान लाख रुपय का सिंचाई का सोलर पम्प केवल कुछ हजार में लगवा सकते है

छत्तीसगढ़ सौर सुजला योजना के तहत सामान्य वर्ग के किसानों को निम्नलिखित अनुदान मिलता है

किसान की श्रेणीपम्प की
क्षमता
पम्प का प्रकारलागत की राशि
(रूपये में)
किसान का अंशदान
(रूपये में)
सरकार द्वारा अनुदान
(रूपये में)
सामान्य3 एच.पी.सबमर्सिबल पम्पए.सी.2,73,758/-18,000/-2,55,758/-
डी.सी.2,78,173/-18,000/-2,60,173/-
सरफेस पम्पए.सी.2,60,512/-18,000/-2,42,512/-
डी.सी.2,60,512/-18,000/-2,42,512/-
5 एच.पी.सबमर्सिबल पम्पए.सी.3,53,236/-20,000/-3,33,236/-
डी.सी.3,87,456/-20,000/-3,67,456/-
सरफेस पम्पए.सी.3,52,132/-20,000/-3,32,132/-
डी.सी.3,84,144/-20,000/-3,64,144/-

 

छत्तीसगढ़ सौर सुजला योजना के तहत अन्य पिछड़ा वर्ग के किसानों कितना अनुदान मिलता है

किसान की श्रेणीपम्प की
क्षमता
पम्प का प्रकारलागत की राशि
(रूपये में)
किसान का अंशदान
(रूपये में)
सरकार द्वारा अनुदान
(रूपये में)
अन्य पिछड़ा वर्ग3 एच.पी.सबमर्सिबल पम्पए.सी.2,73,758/-12,000/-2,61,758/-
डी.सी.2,78,173/-12,000/-2,66,173/-
सरफेस पम्पए.सी.2,60,512/-12,000/-2,48,512/-
डी.सी.2,60,512/-12,000/-2,48,512/-
5 एच.पी.सबमर्सिबल पम्पए.सी.3,53,236/-15,000/-3,38,236/-
डी.सी.3,87,45615,000/-3,72,456/-
सरफेस पम्पए.सी.352,132/-15,000/-3,37,132/-
डी.सी.3,84,144/-15,000/-3,69,144/-

छत्तीसगढ़ सौर सुजला योजना के तहत अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति के किसानों को निम्नलिखित अनुदान मिलता है

किसान की श्रेणीपम्प की
क्षमता
पम्प का प्रकारलागत की राशि
(रूपये में)
किसान का अंशदान
(रूपये में)
सरकार द्वारा अनुदान
(रूपये में)
अनुसूचित जाति/ जनजाति3 एच.पी.सबमर्सिबल पम्पए.सी.2,73,758/-7,000/-2,66,758/-
डी.सी.2,78,173/-7,000/-2,71,173/-
सरफेस पम्पए.सी.2,60,512/-7,000/-2,53,512/-
डी.सी.2,60,512/-7,000/-2,53,512/-
5 एच.पी.सबमर्सिबल पम्पए.सी.3,53,236/-10,000/-3,43,236/-
डी.सी.3,87,456/-10,000/-3,77,456/-
सरफेस पम्पए.सी.3,52,132/-10,000/-3,42,132/-
डी.सी.3,84,144/-10,000/-3,74,144/-

पात्रता

छत्तीसगढ़ सौर सुजला योजना का लाभ लेने के लिए निम्न पात्रता होना आवश्यक है

  • आवेदक छत्तीसगढ़ का किसान होना चाहिए
  • किसान के पास जल का कोई स्रोत होना चाहिए जैसे कुआ , नहर , नदी , तालाब आदि

लाभ लेने के लिए आवश्यक दस्तावेज

यदि आप छत्तीसगढ़ सरकार की सौर सुजला योजना का लाभ लेना चाहते है तो आपके पास निम्नलिखित दस्तावेज होने चाहिए

  • रीसेंट फोटोग्राफ
  • आधार कार्ड
  • राशन कार्ड
  • निवास प्रमाण पत्र
  • जाति प्रमाण पत्र यदि लागू हो
  • खेती वाली जमीन का पट्टा
  • जहां पम्प लगेगा वहाँ का नक्शा और फोटो
  • बैंक खाते का विवरण क्योकि इसमें ही अनुदान की राशि भेजी  जायेगी
  • स्व प्रमाणित घोषणा पत्र

छत्तीसगढ़ सौर सुजला योजना का ऑनलाइन आवेदन कैसे करें

यदि आप सौर सुजला योजना का ऑनलाइन आवेदन करना चाहते है तो आप सबसे पहले इसलिए आफिशियल वेबसाइट पर जाएँ ऑनलाइन सौर सुजला पोर्टल अब आप सौर सुजला योजना के लिए पंजीकरण करिए इसके बाद आपसे जो भी जानकारियाँ पूछी जायेगी वह सभी जानकारियाँ आप भरिये और अब आप अपना ऑनलाइन फॉर्म सबमिट कर दीजिये यदि आपका फॉर्म इस योजना में स्वीकृत होता है तो आपको इसकी सूचना आपके द्वारा दिए गए मोबाइल नंबर पर दी जायेगी

छत्तीसगढ़ सौर सुजला योजना का ऑफलाइन आवेदन कैसे करें

यदि आप सौर सुजला योजना का ऑफलाइन आवेदन करना चाहते है तो आप सौर सुजला योजना का ऑफलाइन आवेदन पत्र अपने जिले के कृषि विभाग या अक्षय ऊर्जा विभाग के कर्यालय से प्राप्त कर सकते है इसके बाद आप इस फॉर्म को अच्छी तरह से पढ़कर भर लीजिये अब आप यह फॉर्म आवश्यक दस्तावेज के साथ कृषि विभाग या अक्षय ऊर्जा विभाग अर्थात क्रेडा के आफिस में जमा कर दीजिये यदि आपका फॉर्म accept कर लिया जाता है तो आपके द्वारा दिए गए मोबाइल नंबर पर आपको इसकी सूचना प्राप्त हो जायेगी

छत्तीसगढ़ सौर सुजला योजना में कितने HP का पम्प दिया जाता है

इया योजना में छत्तीसगढ़ सरकार 3 HP और 5 HP का सोलर पम्प दिया जाता है इस योजना में छत्तीसगढ़ सरकार सोलर पम्प पर पांच साल के वोरेंटी भी देती है जिसमे यदि मोटर खराब हो जाए या क्षर्तिग्रस्त हो जाय या चोरी हो जाये तो इस पर बीमा होता है और उससे आपकी रकम वापस मिल जायेगी किसान अपने सोलर पम्प का बीमा कराना चाहते है तो उनको 3 HP के पम्प के लिए 3000 रुपय और 5 HP के पम्प के लिए 4800 का अतिरिक्त शुल्क देना होता है

छत्तीसगढ़ सौर सुजला योजना संपर्क – 

  • छत्तीसगढ़ सौर सुजला योजना हेल्पलाइन नम्बर :- 18001234591.
  • छत्तीसगढ़ सौर सुजला योजना हेल्पडेस्क ईमेल :- contact.creda@gov.in.
  • छत्तीसगढ़ राज्य अक्षय ऊर्जा विकास अभिकरण (क्रेडा),
    वी.आई.पी. रोड (एयरपोर्ट रोड),
    ऊर्जा शिक्षा पार्क के पास,
    रायपुर – 492015, छत्तीसगढ़।

सरकार की अन्य महत्वपूर्ण योजनायें

प्रधानमंत्री किसान खाद योजना के लिए आवेदन कैसे करें

पीएम किसान खाद योजना क्या है

 नोनी सुरक्षा योजना ऑनलाइन एंट्री

नोनी सुरक्षा योजना का फॉर्म कैसे भरे

छत्तीसगढ़ गृह लक्ष्मी योजना

छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री धरोहर दर्शन योजना

 छत्तीसगढ़ राजीव युवा उत्थान योजना

किसान क्रेडिट कार्ड योजना

कृषक जीवन ज्योति योजना छत्तीसगढ़

Leave a Comment