Cg Noni Suraksha Yojana | छत्तीसगढ़ नोनी सुरक्षा योजना

Cg Noni Suraksha Yojana
Cg Noni Suraksha Yojana

Cg Noni Suraksha Yojana – यह छत्तीसगढ़ सरकार के द्वारा लडकियों के लिए चलाई जाने वाले एक स्कीम है जिसमे लड़की के 18 वर्ष के होने पर और 12 वीं पास करने पर एक लाख रुपय मिलते है यह रुपय लड़की के बैंक खाते में जमा किये जाते है

Cg Noni Suraksha Yojana | छत्तीसगढ़ नोनी सुरक्षा योजना

छत्तीसगढ़ सरकार ने वर्ष 2014 में छत्तीसगढ़ की लडकियों के लिए नोनी सुरक्षा योजना नाम की एक स्कीम शुरू की है जिसका लाभ केवल छत्तीसगढ़ की लडकियों को मिलता है इस योजना में यदि किसी लड़की की आयु 18 वर्ष हो जाती है और वह 12 वीं पास होती है तो उस लड़की के बैंक के खाते में एक लाख रुपय दिए जाते है

 

नोनी सुरक्षा योजना का उद्देश्य

छत्तीसगढ़ नोनी सुरक्षा योजना का उद्देश्य कन्या भ्रूण ह्त्या को रोकना है साथ है ऐसी व्यवस्था करना है जिससे की लडकिया भी कम से कम 12 वीं तक की पढ़ाई करें और कम उम्र में उनकी शादी भी ना हो इसलिए यदि कोई लड़की 18 वर्ष की हो जाती है और वह 12 वीं कक्षा पास कर लेती है तो छत्तीसगढ़ सरकार उसके खाते में 100000 रुपय पुरस्कार की राशि देती है

नोनी सुरक्षा योजना की आवश्यक जानकारी 

आरंभ वर्ष2014
लाभपात्र बालिका को कक्षा 12 पास करने और 18 वर्ष तक शादी न होने की स्थिति में एक लाख रूपए की धनराशि दी जाएगी।
लाभार्थीगरीबी रेखा अंतर्गत आने वाले परिवार की बालिका।
नोडल विभागमहिला एवं बाल विकास विभाग, छत्तीसगढ़।

 

नोनी सुरक्षा योजना का लाभ कैसे लें – 

  • नोनी सुरक्षा योजना का लाभ केवल छत्तीसगढ़ की लडकियों को मिलता है
  • यह लाभ एक परिवार अर्थात एक माता पिता की केवल दो ही बेटियों को मिल सकता है
  • यदि कोई बालिका 18 वर्ष की हो जाती है अविवाहित रहती है और 12 वीं कक्षा पास कर लेती है तो इसके खाते में 100000 रूपय की प्रोत्साहन राशि दी जाती है
  • नोनी सुरक्षा योजना का लाभ लेने के लिए यहाँ क्लिक करें

 

नोनी सुरक्षा योजना की पात्रता

  • छत्तीसगढ़ नोनी सुरक्षा योजना के लिए पात्र व्यक्ति ही आवेदन कर सकते है, जिसकी पात्रता इस प्रकार है:-
    • बालिका का जन्म 1 अप्रैल 2014 के पश्चात हुआ हो।
    • योजना का लाभ केवल राज्य के मूल निवासी ही ले सकेंगे।
    • लाभ केवल दो संतान (बालिकाओ) तक सिमित होगा।
    • गरीबी रेखा के निचे जीवन यापन करने वाले परिवार।
    • गोद ली हुई बालिका भी नोनी सुरक्षा योजना के अंतर्गत पात्र होंगी।
    • तीसरी बालिका नोनी सुरक्षा योजना के लिए पात्र नहीं होंगी।

नोनी सुरक्षा योजना लाभ लेने के लिए आवश्यक दस्तावेज –

  • छत्तीसगढ़ नोनी सुरक्षा योजना के लिए आवेदक को निम्न दस्तावेज प्रस्तुत करने होंगे: –
    • मूल निवास प्रमाण पत्र।
    • जाति प्रमाण पत्र यदि लागू हो
    • माता एवं पिता के पहचान पत्र।
    • परिवार नियोजन प्रमाण पत्र।
    • निवास प्रमाण पत्र।
    • बालिका का नवीनतम प्रमाण पत्र।
    • ग्राम पंचायत/नगरीय निकाय/शाशन द्वारा जारी बालिका का जन्म प्रमाण पत्र।
    • माता एवं पिता के मूल निवास प्रमाण पत्र।
    • बीपीएल व स्वस्थ्य बिमा कार्ड।
    • आय प्रमाण पत्र।
    • बालिका होने सम्बंधित आंगबाड़ी कार्यकर्ता/ए.एन.एम/सरपंच/पार्षद द्वारा जारी प्रमाण पत्र।

नोनी सुरक्षा योजना का आवेदन की प्रक्रिया

  • इस योजना का लाभ लेने के लिए ऑनलाइन ऑफलाइन आवेदन किया जा सकता है
  • इस योजना का लाभ लेने हेतु छत्तीसगढ़ का कोई भी व्यक्ति अपने गांव/मोहल्ले स्थित आंगनबाड़ी केंद्र/ जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी या महिला एवं बाल विकास अधिकारी से संपर्क करके आवेदन जमा कर सकता है ।
  • नोनी सुरक्षा योजना के आवेदन फॉर्म आप ऑनलाइन माध्यम से भी प्राप्त कर सकते है।
  • जिसके लिए आपको सर्वप्रथम महिला एवं बाल विकास विभाग छत्तीसगढ़ की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है।
  • वेबसाइट के मुख्य पेज से कार्यक्रम और योजनाए के अंतर्गत “नौनी सुरक्षा योजना” का चयन करे।
  • चयन उपरांत नोनी सुरक्षा योजना का आवेदन पत्र आपकी स्क्रीन पर प्रस्तुत हो जाएगा।
  • इस आवेदन पत्र को डाउनलोड करके इसका प्रिंट आउट प्राप्त कर ले।
  • इस आवेदन फॉर्म में मांगे गए विवरण को स्पष्ट और सही ढंग से भरे।
  • आवेदन फॉर्म में बालिका की नवीनतम पासपोर्ट साइज फोटो दिए गए स्थान पर चस्पा करे।
  • विवरण भरने के बाद पत्र अनुसार जरूरी दस्तावेज संलग्न करे।
  • भरे हुए आवेदन पत्र को आंगनबाड़ी/पार्षद/ या फिर अपने नजदीकी महिला एवं बाल विकास के कार्यालय में जमा कर दे।
  • जांच में सफल और असफल पाए गए आवेदन की जानकारी आपको एसएमएस के माध्यम से प्राप्त होगी जिसे आप भविष्य के लिए सम्हालकर रखे

महत्वपूर्ण लिंक

सम्पर्क करने का विवरण

सरकार की अन्य महत्वपूर्ण योजनायें –

छत्तीसगढ़ स्कालरशिप योजना 2024

छत्तीसगढ़ नौनिहाल स्कालरशिप योजना 

छत्तीसगढ़ राईट टू एजुकेशन योजना 

महिला सम्मान सेविंग स्कीम योजना 

Leave a Comment