Cg Dai Didi Clinic YojanaCg Dai Didi Clinic Yojana – छत्तीसगढ़ सरकार दाई दीदी क्लिनिक योजना नाम की योजना चलाती है जिसमे लडकियों और महिलाओं की फ्री में मेडिकल जांच और उपचार किया जाता है यह योजना 19-11-2020 से शुरू हुई है
Cg Dai Didi Clinic Yojana
छत्तीसगढ़ दाई दीदी क्लिनिक योजना छत्तीसगढ़ सरकार के द्वारा चलाई जाने वाली के योजना है जिसमे छत्तीसगढ़ सरकार लडकियों और महिलाओं की फ्री में स्वस्थ्य जांच ,और उपचार की सुविधा देती है इस योजना में फ्री में जांच , उपचार और दवाएं दी जाती है
Important Website –
योजना का नाम | छत्तीसगढ़ दाई दीदी क्लिनिक योजना। |
आरम्भ दिनांक | 19-11-2020. |
लाभ |
|
लाभार्थी | छत्तीसगढ़ की महिलायें व कन्याएं। |
नोडल विभाग | नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग, छत्तीसगढ़ सरकार। |
आवेदन का तरीका | दाई दीदी क्लिनिक योजना में कहीं भी आवेदन करने की आवश्यकता नहीं है। |
Cg Dai Didi Clinic Yojana क्या है
- यह छत्तीसगढ़ सरकार के द्वारा चलाई जाने वाली एक स्वास्थ्य से सम्बंधित योजना है
- इस योजना में लडकियों और महिलाओ की जांच , उपचार और दवाएं फ्री में दी जाती है
- यह योजना 19-11-2020 को छत्तीसगढ़ में शुरू की गई
- इस योजना का सञ्चालन नगरीय प्रशासन विभाग करता है
- इस योजना में मोबाइल यूनिट अर्थात मेडिकल सुविधाओ से सुसज्जित गाडिया आती है जिसमे लडकियों और महिलाओ के स्वास्थ्य की जांच , उपचार और उनको दवाएं दी जाती है
- अब तक छत्तसीगढ़ सरकार के द्वारा 2036 कैंप का आयोजन किया जा चुका है
Cg Dai Didi Clinic Yojana की सुविधाएँ
इस योजना में लडकियों और महिलायों को निम्न सुविधाएँ दी जाती है
- फ्री में स्वास्थय की जांच
- फ्री उपचार
- फ्री दवाएं
Cg Dai Didi Clinic Yojana का लाभ किसे मिलता है –
- इस योजना का लाभ केवल महिलाओं और लडकियों को मिलता है
- इसका लाभ केवल इन लडकियों या महिलाओ को मिलेगा जो छत्तीसगढ़ की निवासी है
Cg Dai Didi Clinic Yojana Important Documents
- आधार कार्ड
- आधार कार्ड ना होने की स्थिति में राशन कार्ड
- आधार कार्ड या राशन कार्ड ना होने की स्थिति में वोटर आई डी
Cg Dai Didi Clinic Yojana का लाभ लेने का तरीका –
- छत्तीसगढ़ दाई दीदी क्लिनिक योजना के लिए कहीं भी आवेदन करने की आवश्यकता नहीं है।
- इस योजना के तहत चिकित्सा सहायता खुद लडकियों और महिलाओं के द्वार पर पहुंचेगी।
- सम्पूर्ण छत्तीसगढ़ प्रदेश में मोबाइल मेडिकल यूनिट के माध्यम से कैंप लगाएं जायेंगे।
- मोबाइल मेडिकल यूनिट का वाहन महिला चिकित्सकों और महिला नर्सिंग स्टाफ के साथ कैंप में अपनी सेवाएं देगा और लडकियों और महिलाओ का उपचार करेंगे ।
- लाभार्थियों को अपने नगर निगम/ गांव के क्षेत्र में आये मोबाइल मेडिकल यूनिट के पास जाना होगा ।
- मोबाइल मेडिकल यूनिट में तैनात महिला चिकित्सकों और नर्सिंग स्टाफ द्वारा लाभार्थियों को निम्नलिखित सेवाएं प्रदान की जाएगी :-
- निःशुल्क परामर्श दिया जायेगा।
- बीमारी की दशा में निःशुल्क इलाज किया जायेगा।
- जरुरत पड़ने पर निःशुल्क जांच।
- निःशुल्क दवा का वितरण।
- पात्र महिलाएं एवं कन्याएं अब बिना संकोच छत्तीसगढ़ सरकार की दाई दीदी क्लिनिक योजना का लाभ उठा सकती है।
महत्वपूर्ण लिंक
सम्पर्क करने का विवरण
- छत्तीसगढ़ नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग हेल्पलाइन नंबर :- 0771-2221955.
- छत्तीसगढ़ नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग हेल्पडेस्क ईमेल :-
- uaddatacenter@gmail.com.
- datacenter.uad.cg@gov.in.
- छत्तीसगढ़ नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग,
ब्लॉक – डी, चौथी मंजिल,
इंद्रावती भवन, अटल नगर,
नवा रायपुर, छत्तीसगढ़।
492002.
सरकार की अन्य महत्वपूर्ण योजनायें –
छत्तीसगढ़ नौनिहाल स्कालरशिप योजना
छत्तीसगढ़ राईट टू एजुकेशन योजना
महिला सम्मान सेविंग स्कीम योजना
नमस्कार मेरा नाम आलोक है और मै प्रतियोगी परीक्षाओ का एक शिक्षक हूँ मुझे सामान्य ज्ञान , सरकार से सम्बंधित सूचनाएं जैसे सरकारी योजनायें आदि के बारे में लिखना और लोगो के साथ इसे साझा करना पसंद है और हमेशा मेरा यह प्रयास होता है की मै कम के कम शब्दों में लोगो को सरकारी योजना और सामान्य ज्ञान के बारे में अधिक से अधिक समझा सकूँ मै निरंतर यह कार्य करता रहूंगा और आप तक नई नई जानकारियाँ लाता रहूंगा धन्यवाद