CG Scholarship 2024 – सरकार पढ़ाई से सम्बंधित बहुत साड़ी योजनायें लाती रहती है आज हम आपको एक ऐसी योजना के बारे में बताएँगे जिसका लाभ लेकर एस टी , एस सी , ओबीसी वर्ग के छात्र छात्राएं पढ़ाई के लिए स्कालरशिप ले सकते है और अच्छी से अच्छी शिक्षा प्राप्त कर सकते है इस योजना को हम cg scholarship योजना के नाम से जानते है
CG Scholarship Portal
यह योजना छत्तीसगढ़ की सोशल वेलफेयर विभाग द्वारा चलाई जाती है और इस योजना के तहत छत्तीसगढ़ के विद्यार्थियों को scholarship दी जाती है यह स्कॉलरशिप एससी, एसटी, ओबीसी तथा माइनॉरिटी कैटेगरी के विद्यार्थियों को मिलता है अब तक छत्तीसगढ़ स्कॉलरशिप के अंतर्गत 87000 विद्यार्थियों को लगभग 12.42 करोड़ रुपए की स्कॉलरशिप दी जा चुकी है छत्तीसगढ़ में छात्रों के लिए अनेको स्कॉलरशिप योजनाएं चलाई जा रही हैं। यह योजनाएं बच्चों की पढ़ाई को बढ़ावा देने के लिए चलाई जाती है अब छत्तीसगढ़ के किसी भी विद्यार्थी को आर्थिक स्थिति कमजोर होने की वजह अर्थात गरीबी की वजह से शिक्षा से वंचित नहीं होना पडेगा । cg scholarship 2024 से संबंधित सभी जानकारी हमने इस लेख में आपको बताई है। कृपया हमारे इस लेख को ध्यानपूर्वक पढ़ें।
CG Scholarship List
स्कॉलरशिप का नाम | प्रदाता का नाम | आवेदन की अवधि |
प्री मैट्रिक स्कॉलरशिप फॉर एससी/एस टी/ओबीसी स्टूडेंट्स | डिपार्टमेंट ऑफ एससी/एस टी वेलफेयर | अक्टूबर से दिसंबर के बीच |
राज्य छात्रवृत्ति स्कीम | डिपार्टमेंट ऑफ एससी/एस टी वेलफेयर | अक्टूबर से दिसंबर के बीच |
पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप फॉर एससी/एस टी/ओबीसी स्टूडेंट्स | डिपार्टमेंट ऑफ एससी/एस टी वेलफेयर | अक्टूबर से दिसंबर के बीच |
कन्या साक्षरता प्रोत्साहन योजना | सोशल वेलफेयर डिपार्टमेंट, छत्तीसगढ़ | सितंबर से दिसंबर के बीच |
अनक्लीन बिजनेस स्कॉलरशिप स्कीम | सोशल वेलफेयर डिपार्टमेंट, छत्तीसगढ़ | सितंबर से दिसंबर के बीच |
चीफ मिनिस्टर ज्ञान प्रोत्साहन इनीशिएटिव स्कीम | छत्तीसगढ़ बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन | अक्टूबर से नवंबर के बीच |
डिसएबल स्कॉलरशिप स्कीम | सोशल वेलफेयर डिपार्टमेंट, छत्तीसगढ़ | अगस्त से सितंबर के बीच |
DTE छत्तीसगढ़ स्कॉलरशिप | डायरेक्टरेट ऑफ टेक्निकल एजुकेशन, छत्तीसगढ़ | सितंबर से नवंबर के बीच |
Key Highlights Of छत्तीसगढ़ छात्रवृत्ति
योजना का नाम | CG Scholarship Portal |
किस ने लांच की | छत्तीसगढ़ सरकार |
उद्देश्य | छात्रवृत्ति प्रदान करना |
लाभार्थी | छत्तीसगढ़ के विद्यार्थी |
आधिकारिक वेबसाइट | https://schoolscholarship.cg.nic.in/fhome.aspx |
साल | 2023-24 |
CG Scholarship 2024 का उद्देश्य
इस योजना का मुख्य उद्देश्य छत्तीसगढ़ के ST, SC,OBC वर्ग के विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति प्रदान करना है। पैसो की कमी के कारण पढ़ाई नहीं कर पा रहे है इस योजना के माध्यम से ST, SC, OBC वर्ग के गरीब छात्र छात्राएं भी पढ़ाई कर पायेंगे जिससे की इनकी स्थिति में सुधार होगा
CG Scholarship 2024 लाभ तथा विशेषताएं
- इस योजना के तहत छत्तीसगढ़ के ST, SC, OBC वर्ग के विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी।
- छात्रवृत्ति के माध्यम से बच्चे अपनी पढ़ाई बिना किसी रुकावट के कर सकते है
- इस योजना के माध्यम से छत्तीसगढ़ में बेरोजगारी में भी गिरावट आएगी क्योकि अच्छी शिक्षा से अच्छा रोजगार प्राप्त होगा ।
- इस के लिए आवेदन करने के लिए सभी छात्रों को ऑनलाइन अप्लाई करना होगा।
- यह योजना केवल छत्तीगसढ़ के विद्यार्थियों के लिए ही है
छत्तीसगढ़ स्कालरशिप स्कीम 2024 के लिए पात्रता
स्कॉलरशिप के नाम | कैटेगरी | पात्रता |
प्री मैट्रिक स्कॉलरशिप फॉर एससी एसटी एंड ओबीसी स्टूडेंट | एससी, एसटी तथा ओबीसी | छात्र छत्तीसगढ़ का स्थाई निवासी होना अनिवार्य है।छात्र प्री मैट्रिक लेवल में पढ़ाई कर रहा हो।छात्र के परिवार की सालाना आय ₹200000 या फिर उससे कम होनी चाहिए। |
राज्य छात्रवृत्ति स्कीम | एससी, एसटी तथा ओबीसी | छात्र छत्तीसगढ़ का स्थाई निवासी होना अनिवार्य है।छात्रा एससी/एसटी/ओबीसी कैटेगरी की कन्या होनी चाहिए।छात्रा तीसरी से आठवीं कक्षा में पढ़ाई कर रही होनी चाहिए।छात्रा के परिवार इनकम टैक्स ना दे रहा हो।छात्रा के परिवार के पास 10 एकड़ से ज्यादा जमीन नहीं होनी चाहिए। |
पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप फॉर एससी/एस टी/ओबीसी स्टूडेंट्स | एससी, एसटी तथा ओबीसी | छात्र छत्तीसगढ़ का स्थाई निवासी होना अनिवार्य है।छात्र के परिवार की आय ढाई लाख रुपए से कम होनी चाहिए। (एससी/एस टी)छात्र के परिवार की आय ₹100000 से कम होनी चाहिए। (ओबीसी)छात्र पोस्ट मैट्रिकुलेशन लेवल में पढ़ाई कर रहा होना चाहिए। |
कन्या साक्षरता प्रोत्साहन योजना | एससी तथा एसटी | छात्र छत्तीसगढ़ का स्थाई निवासी होना अनिवार्य है।छात्रा कन्या होनी चाहिए।छात्रा पचवी क्लास या उससे ऊपर की क्लास में पढ़ाई कर रही होनी चाहिए। |
अनक्लीन बिजनेस स्कॉलरशिप स्कीम | एससी, एसटी तथा ओबीसी | छात्र छत्तीसगढ़ का स्थाई निवासी होना अनिवार्य है।छात्र पहली से पांचवी क्लास में पढ़ाई कर रहा होना चाहिए।छात्रा के माता-पिता किसी अनक्लीन बिजनेस में काम कर रहे होने चाहिए।आवेदक को आय प्रमाण पत्र दिखाना अनिवार्य होगा। |
चीफ मिनिस्टर ज्ञान प्रोत्साहन इनीशिएटिव स्कीम | सबके लिए | छात्र छत्तीसगढ़ का स्थाई निवासी होना अनिवार्य है।छात्र 10 से 12 वीं क्लास में पढ़ाई कर रहा होनी चाहिए।छात्र छत्तीसगढ़ सेकेंडरी एजुकेशन बोर्ड, इंडियन काउंसिल सेकेंडरी एजुकेशन या सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन मैं पढ़ाई कर रहा होना चाहिए। |
डिसएबल स्कॉलरशिप स्कीम | सबके लिए | छात्र छत्तीसगढ़ का स्थाई निवासी होना अनिवार्य है।आवेदक रेगुलर स्टूडेंट होना चाहिए।आवेदक में 40% या फिर उससे ज्यादा डिसेबिलिटी होनी चाहिए।आवेदक के परिवार की आय ₹8000 प्रति माह से कम होनी चाहिए। |
DTE छत्तीसगढ़ स्कॉलरशिप | सबके लिए | छात्र छत्तीसगढ़ का स्थाई निवासी होना अनिवार्य है।आवेदक के कम से कम 60% अंक क्लास 12th में होने चाहिए।जिस स्थान में आवेदक पढ़ाई कर रहा है वह ऑल इंडिया काउंसिल फॉर टेक्निकल एजुकेशन के द्वारा एप्रूव्ड होना चाहिए। |
CG Scholarship 2024 के लिए महत्वपूर्ण दस्तावेज
- आधार कार्ड
- ST, SC, OBC वर्ग का जाति प्रमाण पत्र
- पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ
- शैक्षणिक योग्यता का प्रमाण पत्र
- आय प्रमाण पत्र
- छत्तीसगढ़ राज्य का निवास प्रमाण पत्र
- बैंक पासबुक फोटो कॉपी
CG Scholarship 2024 के तहत दी जाने वाली राशि
स्कॉलरशिप का नाम | प्रोत्साहन राशि |
प्री मैट्रिक स्कॉलरशिप फॉर एससी/एस टी/ओबीसी स्टूडेंट्स | ओबीसी छात्रा- Rs 600ओबीसी छात्र- Rs 450एससी एसटी छात्रा- Rs 1000Sc-St छात्र- Rs 800 |
राज्य छात्रवृत्ति स्कीम | कक्षा 3 से 5 तक (कन्याओं के लिए)- Rs 500 प्रति वर्षएससी/एस टी छात्रा(कक्षा 6 से 8 तक) – Rs 800 प्रति वर्षएससी/एस टी छात्र (कक्षा 6 से 8 तक) – Rs 600 प्रति वर्षओबीसी छात्रा – Rs 450 प्रति वर्षओबीसी छात्र – Rs 300 प्रति वर्ष |
पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप फॉर एससी/एस टी/ओबीसी स्टूडेंट्स | एससी/एस टी होस्टेलर – Rs 3800 प्रति वर्षएससी/एस टी नॉन होस्टेलर – Rs 2250 प्रति वर्षओबीसी होस्टेलर – Rs 1000 प्रति वर्ष (कक्षा 11)ओबीसी होस्टेलर – Rs 1100 प्रति वर्ष (कक्षा 12)ओबीसी नॉन होस्टेलर – Rs 600 प्रति वर्ष (कक्षा 11)ओबीसी नॉन होस्टेलर – Rs 700 प्रति वर्ष (कक्षा 12) |
कन्या साक्षरता प्रोत्साहन योजना | पात्र छात्राओं को हर साल Rs 500 प्रति वर्ष छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी। |
अनक्लीन बिजनेस स्कॉलरशिप स्कीम | छात्र को हर वर्ष Rs 1850 की छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी। |
चीफ मिनिस्टर ज्ञान प्रोत्साहन इनीशिएटिव स्कीम | पात्र छात्र को Rs 15000 की छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी। |
डिसएबल स्कॉलरशिप स्कीम | Rs 150 कक्षा 1 से 5Rs 170 कक्षा 6 से 8Rs 190 कक्षा 9 से 12 |
DTE छत्तीसगढ़ स्कॉलरशिप | पात्र छात्र को प्रति माह Rs 2000 की छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी। |
CG Scholarship 2024 का आवेदन कैसे करें
स्कॉलरशिप का नाम | आवेदन प्रक्रिया |
प्री मैट्रिक स्कॉलरशिप फॉर एससी/एस टी/ओबीसी स्टूडेंट्स | आवेदन करने के लिए ऑनलाइन छत्तीसगढ़ छात्रवृत्ति पोर्टल पर जाएं और ऑनलाइन आवेदन पत्र भरें। |
राज्य छात्रवृत्ति स्कीम | आवेदन करने के लिए ऑनलाइन छत्तीसगढ़ छात्रवृत्ति पोर्टल पर जाएं और ऑनलाइन आवेदन पत्र भरें। |
पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप फॉर एससी/एस टी/ओबीसी स्टूडेंट्स | ऑनलाइन आवेदन करने के लिए छत्तीसगढ़ छात्रवृत्ति पोर्टल पर जाएं और ऑनलाइन आवेदन पत्र भरें। |
कन्या साक्षरता प्रोत्साहन योजना | आवेदन करने के लिए ऑनलाइन छत्तीसगढ़ छात्रवृत्ति पोर्टल पर जाएं और ऑनलाइन आवेदन पत्र भरें। |
अनक्लीन बिजनेस स्कॉलरशिप स्कीम | आवेदन करने के लिए ऑनलाइन छत्तीसगढ़ छात्रवृत्ति पोर्टल पर जाएं और ऑनलाइन आवेदन पत्र भरें। |
चीफ मिनिस्टर ज्ञान प्रोत्साहन इनीशिएटिव स्कीम | ऑनलाइन आवेदन करने के लिए छत्तीसगढ़ छात्रवृत्ति पोर्टल पर जाएं और ऑनलाइन आवेदन पत्र भरें। |
डिसएबल स्कॉलरशिप स्कीम | आवेदन करने के लिए ऑनलाइन छत्तीसगढ़ छात्रवृत्ति पोर्टल पर जाएं और ऑनलाइन आवेदन पत्र भरें। |
DTE छत्तीसगढ़ स्कॉलरशिप | आवेदन करने के लिए ऑनलाइन छत्तीसगढ़ छात्रवृत्ति पोर्टल पर जाएं और ऑनलाइन आवेदन पत्र भरें। |
Contact Information
यहाँ पर हमने आपको CG Scholarship 2024 के बारे में जानकारी दी है उम्मीद है आपको यह पसंद आयी होगी इसे अपने दोस्तों तक भी शेयर करें जिससे की वह भी इसका लाभ ले सके यदि इस योजना से सम्बंधित आपका कोई सवाल है तो आप नीचे कमेंट बॉक्स में अवश्य कमेंट करें हम जल्द से जल्द जवाब देने की कोशिश करेंगे तो सरकारी की अगली योजना की जानकारी के साथ हम फिर मिलेंगे धन्यवाद
छत्तीसगढ़ स्कालरशिप योजना सम्पर्क –
- Helpline Number- 0771-2511192
- Email Id- scholarshiphelp.cg@nic.in
सरकार की अन्य महत्वपूर्ण योजनायें –
छत्तीसगढ़ नौनिहाल स्कालरशिप योजना
छत्तीसगढ़ राईट टू एजुकेशन योजना
महिला सम्मान सेविंग स्कीम योजना
नमस्कार मेरा नाम आलोक है और मै प्रतियोगी परीक्षाओ का एक शिक्षक हूँ मुझे सामान्य ज्ञान , सरकार से सम्बंधित सूचनाएं जैसे सरकारी योजनायें आदि के बारे में लिखना और लोगो के साथ इसे साझा करना पसंद है और हमेशा मेरा यह प्रयास होता है की मै कम के कम शब्दों में लोगो को सरकारी योजना और सामान्य ज्ञान के बारे में अधिक से अधिक समझा सकूँ मै निरंतर यह कार्य करता रहूंगा और आप तक नई नई जानकारियाँ लाता रहूंगा धन्यवाद