Pm Kisan Khad Yojana Kya Hai – यह केंद्र सरकार की किसानो के लिए चलाई जाने वाली योजना है जिसमे भारत के लघु और सीमांत किसानो को बीज और खाद 50% तक की की सब्सिडी पर 11000 तक का ऋण दिया जाता है
Pm Kisan Khad Yojana Kya Hai
- यह केंद्र सरकार की ओर से भारत के किसानो के लिए चलाई जाने वाली एक योजना है
- इस योजना का लाभ केवल भारत के पंजीकृत किसानो को मिलता है
- इस योजना का लाभ केवल उन किसानो को मिलता है जिनकी आय कम है और जो गरीबी रेखा में आते है
- इस योजना का लाभ लघु और सीमान्त कृषको को मिलता है
- इस योजना में सरकार किसानो को खाद और बीज खरीदने के लिए 11000 तक रुपय लोन के रूप में देती है जिस पर 50% तक सब्सिडी होती है
- इस योजना में किसानो को 11000 की धनराशो दो किस्तों में दी जाती है पहली क़िस्त 6000 रुपय की और दूसरी क़िस्त 5000 रुपय की
- लोन के लिए यह जो 11000 की राशी दी जाती है इसमें से आपको केवल 50% राशि वापस करनी होती ई क्योकि 50% तो सरकार सब्सिडी देती है
- यह योजना केंद्र सरकार चलाती है इसलिए इसका लाभ भारत का कोई भी किसान ले सकता है
- इस योजना का उद्देश्य किसानो को बीज और खाद के लिए ऋण उपलब्ध कराना है जिससे की किसान इनका उपयोग करके अच्छी फसल ले सके और अपनी आय में वृद्धि कर सके
- इस योजना का भारत का कोई भी किसान ले सकता है पर उनका नाम गरीबी रेखा में होना आवश्यक है
- प्रधान मंत्री आवास योजना के लिए यदि आप आवेदन करना चाहते है तो इसके लिए आपको ऑनलाइन आवेदन करना होता है
- इसलिए आप भारत सरकार की आफिशियल वेबसाइट पर जाएँ https://pmkisan.gov.in/
- अब आप new farmer registration विकल्प को क्लिक करें
- अब आपके सामने फॉर्म खुलेगा जिसे आप पूरा पूरा भर दीजिये
- ऑनलाइन आवेदन पूरा भरकर इसे सबमिट कर दीजिये
- यदि आपका फॉर्म इस योजना के तहत पात्र पाया जाता है तो आपके मोबाइल पर इसका confirmation मेसेज आयेगा
- और यदि आपका फॉर्म रिजेक्ट भी हो जाता है तो रिजेक्शन का मेसेज आयेगा
- यदि आप इस योजना के लिए पात्र होते है तो आपको सरकार खाद और बीज के लिए 11000 तक का लोन देगी जिसमे आपको 50% की सब्सिडी मिलेगी
Pm Kisan Khad Yojana का उद्देश्य
इस योजना का मुख्य उद्देश्य सम्पूर्ण भारत के लघु और सीमान्त किसानो को 50% सब्सिडी सहित बीज और खाद के लिए ऋण उपलब्ध कराना है जिसे की वह इनका उपयोग करके अच्छी फसल ले सके और अधिक आय अर्जित करके बेहतर जीवन जी सके
Pm Kisan Khad Yojana में सरकार कितने पैसे देती है
इस योजना में सरकार कुल 11000 रुपय देती है जिसमे पहली क़िस्त में 6000 रुपय रूपय और दूसरी क़िस्त में 5000 रुपय देती है जबकि किसानो को 50% सब्सिडी के साथ केवल आधी रकम हो वापस करनी होती है
PM Kisan Khad Yojana Ka Helpline Number
PM Kisan Khad Yojana में आपको कोई समस्या आ रही है तो आप इनके टोल फ्री नंबर 011-23740714 पर कॉल करके जानकारी ले सकते हैं।
प्रधानमंत्री किसान खाद योजना के लिए आवेदन कैसे करें
सरकार की अन्य महत्वपूर्ण योजनायें
प्रधानमंत्री किसान खाद योजना के लिए आवेदन कैसे करें
नोनी सुरक्षा योजना ऑनलाइन एंट्री
नोनी सुरक्षा योजना का फॉर्म कैसे भरे
छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री धरोहर दर्शन योजना
छत्तीसगढ़ राजीव युवा उत्थान योजना
कृषक जीवन ज्योति योजना छत्तीसगढ़
नमस्कार मेरा नाम आलोक है और मै प्रतियोगी परीक्षाओ का एक शिक्षक हूँ मुझे सामान्य ज्ञान , सरकार से सम्बंधित सूचनाएं जैसे सरकारी योजनायें आदि के बारे में लिखना और लोगो के साथ इसे साझा करना पसंद है और हमेशा मेरा यह प्रयास होता है की मै कम के कम शब्दों में लोगो को सरकारी योजना और सामान्य ज्ञान के बारे में अधिक से अधिक समझा सकूँ मै निरंतर यह कार्य करता रहूंगा और आप तक नई नई जानकारियाँ लाता रहूंगा धन्यवाद