Noni Suraksha Yojana Online Entry | नोनी सुरक्षा योजना ऑनलाइन एंट्री

Noni Suraksha Yojana Online Entry
Noni Suraksha Yojana Online Entry

Noni Suraksha Yojana Online Entry – नोनी सुरक्षा योजना छत्तीसगढ़ सरकार के द्वारा बालिकाओं के लिए चलाई जाने वाली के योजना है जिसका लाभ केवल छत्तीसगढ़ की लडकियों को मिलता है इसमें लडकियों को 18 वर्ष का होने पर एक लाख की धनराशी दी जाती है Noni Suraksha Yojana Online Entry का लिंक हम यहाँ दे रहे है

Noni Suraksha Yojana Online Entry –

यह छत्तीसगढ़ सरकार के द्वारा छत्तीसगढ़ की बालिकाओं के लिए चलाई जाने वाली एक योजना है इसमें यदि छत्तीसगढ़ की कोई बालिका 18 वर्ष की हो जाती है और उसका विवाह नहीं हुआ है तथा वह 12 कक्षा पास कर लेती है तो उसके खाते में छत्तीसगढ़ सरकार उसे एक लाख रुपय की आर्थिक सहायता देती है इस योजना के ऑनलाइन एंट्री का लिंक हम यहाँ दे रहे है

  • यदि आप नोनी सुरक्षा योजना का फॉर्म ऑफलाइन जमा करना चाहते है तो आप अपने क्षेत्र या गाँव के आंगनबाड़ी या महिला बाल विकास अधिकारी से संपर्क करें और इनके माध्यम से आप अपना ऑफलाइन फॉर्म जमा कर सकते है
  • यदि आप नोनी सुरक्षा योजना का ऑनलाइन फॉर्म जमा करना चाहते है तो इसके लिए आप महिला और बाल विकास की वेबसाइट पर जाएँ यहाँ से आप नोनी सुरक्षा योजना विकल्प को चुने
  • अब आपके सामने नोनी सुरक्षा योजना का फॉर्म आयेगा
  • आप इस फॉर्म को प्रिंट कर लें
  • अब इस प्रिंट किये गए फॉर्म को अच्छे से सही सही भर लें और फॉर्म में मांगे गए दस्तावेजो को संलग्न करें
  • अब आप भरें हुए फॉर्म को आवश्यक दस्तावेज सहित अपने क्षेत्र के पार्षद या महिला बाल विकास अधिकारी के कार्यालय में जमा कर देवें
  • जब आपका फॉर्म सफलता पूर्वक जमा हो जाएगा तब आपके द्वारा दिए गए मोबाइल नंबर पर आपको इसका मेसेज प्राप्त होगा
  • उपरोक्त प्रक्रिया के द्वारा आप नोनी सुरक्षा योजना का फॉर्म जमा कर सकते है

Noni Suraksha Yojana के बारे में आवश्यक जानकारी

  • यह छत्तीसगढ़ सरकार की योजना है
  • इसका लाभ केवल छत्तीसगढ़ की बालिकाओ को मिलता है
  • इसका लाभ छत्तीसगढ़ की केवल उन्ही बालिकाओं को मिलता है जिनका जन्म 1 अप्रैल 2014 के बाद हुआ है और जिनके परिवार का नाम गरीबी रेखा में है
  • इस योजना का खाता बालिका के जन्म के दो वर्ष के अन्दर खुलवाना पड़ता है जिसके लिए आप जिला कलेक्टर आफिस , पार्षद या आंगनबाड़ी से संपर्क कर सकते है
  • यदि बालिका के माता और पिता दोनों की मृत्यु को चुकी है तो बालिका के जन्म के पांच वर्ष के अन्दर इस योजना का खाता खुलवाया जा सकता है
  • इस योजना में यदि लड़की 18 वर्ष की हो जाती है और 12 वीं कक्षा पास कर लेती है तथा उसका विवाह नहीं हुआ हो तो सरकार उसे एक लाख रुपय सहायता राशि देती है
  • यदि 18 वर्ष की होने से पहले किसी कारण से बालिका की मृत्यु हो जाती है तो इस योजना का लाभ नहीं मिलेगा यह अपने आप निरस्त हो जाता है

नोनी सुरक्षा योजना संपर्क करें – 

नोनी सुरक्षा योजना का लाभ लेने के लिए आप निचे दिए गए पते या ई मेल आई डी पर सीधे संपर्क भी कर सकते है

महिला एवं बाल विकास विभाग छत्तीसगढ़ संपर्क सूत्र

  • महिला एवं बाल विकास विभाग छत्तीसगढ़ हेल्पडेस्क: nsywcdcg@gmail.com
  • महिला एवं बाल विकास,
    द्वितीय तल, अटल नगर,
    रायपुर, छत्तीसगढ़

 

छत्तीसगढ़ सरकार की अन्य महत्वपूर्ण योजनायें –

नोनी सुरक्षा योजना का फॉर्म कैसे भरे

 छत्तीसगढ़ गृह लक्ष्मी योजना

 छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री धरोहर दर्शन योजना

छत्तीसगढ़ राजीव युवा उत्थान योजना

 कृषक जीवन ज्योति योजना छत्तीसगढ़

 छत्तीसगढ़ दाई दीदी क्लिनिक योजना

 

Leave a Comment